चतरा। झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के तत्वावधान में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के तैयारी की समीक्षा को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में मंगलवार को हुई। आगामी 13 मई को आयोजित होने वाली वर्ष की दुसरी राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में उक्त बैठक पीडीजे के प्रकोष्ठ में हुई। जिसमें अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, एसडीओ चतरा, सिमरिया, जिला भूमि उप समाहर्ता, जिला के सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे। पीडीजे श्री सिंह ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा न्यायालय में लंबित सभी सुलहनिय वादों का अधिक से अधिक निष्पादन के संबंध में दिशा निर्देश देते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निष्पादन करने में सहयोग करें। वहीं प्राधिकार की सचिव प्रज्ञा बाजपेई ने कहा की वैसे लोग जिनका मामला न्यायालय में लंबित है और वाद सुलहनीय हैं वो अपने-अपने वादों का राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन करा सकेंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि न्यायालय में लंबित मामलों का निष्पादन के लिए व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अवश्य पहुंचे और न्यायालय में लंबित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन कराएं।