पीडीएस संचालकों के साथ डीएसओ ने की बैठक, खाद्यान्न वितरण को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

0
208

 

गिद्धौर (चतरा)। मंगलवार को गिद्धौर प्रखंड सभागार में गिद्धौर, कन्हाचट्टी व पत्थलगड़ा प्रखंड के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिरजी ने समीक्षा बैठक किया। जिसमें प्रखंड वार खाद्यान्न वितरण की समीक्षा करते हुवे डीएसओ ने खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरतने वाले डीलरों को जमकर फटकार लगाई। इस क्रम में उन्होंने माह के 20 तारीख तक शत-प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण करने व राशन कार्डधारियों को कम खाद्यान्न नही देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार निर्धारित समय तक शत-प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण नहीं करते हैं तो लाइसेंस रद्द कर दी जाएगी। वहीं बैठक में उपस्थित गिद्धौर प्रमुख अनीता यादव ने दुकानदारों द्वारा खाद्यान्न वितरण में कार्डधारियों को कम अनाज व अनियमितता का मुद्दा उठाया। जिस पर जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी डीलरों को खाद्यान्न वितरण में सुधार लाने का निर्देश दिया। साथ ही शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही। जबकि बैठक से अनुपस्थित रहने वाले दुकानदारों के विरुद्ध स्पष्टीकरण की करवाई की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह, डीलर प्रमिला कुमारी, अवध दांगी, संतोष सिंह के अलावे तीनों प्रखंड के डीलर उपस्थित थे।