एनडीपीएस का फरार आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

0
183

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना कांड के फरार एनडीपीएस आरोपी उत्तर प्रदेश के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के ओबरी निवासी रामाश्रय वर्मा के पुत्र कन्हाय उर्फ कृष्ण कन्हाय वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। इसकी गिरफ्तारी अवर निरीक्षक मनोज कुमार पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उत्तरप्रदेश अभियुक्त के गांव से किया गया। बताया गया कि अभियुक्त के विरुद्ध गिद्धौर थाना में वर्ष 2017 में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज है और तब से आरोपी फरार चल रहा था। इस कांड के दो अन्य अभियुक्त इसके पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।