लोहरदगा : लोहरदगा जिला एथलेटिक एसोसिएशन के तत्वाधान में 67वीं एथलेटिक मीट कार्यक्रम निमित्त जिला कार्यालय राजेंद्र भवन में उद्धघाटन फीता काट कर विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल और जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष हाजी शकील अहमद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया | इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल ने कहा की जिला एथलेटिक मीट लोहरदगा का गौरव की बात है कोरोना काल के बहुत दिनों के बाद पुनः इसकी सुरुवात किया जा रहा है जिससे लोगों में उत्साह जाग्रत हुआ है और सभी मिलजुल कर सहयोग करके सफल बनायें, साहू परिवार हमेशा लोहरदगा को आगे बढ़ाने में मददगार रहे है, भाषण न देकर प्रतियोगिता को सफल बना कर पुरानी ऐतिहासिक पहचान बनाने में सहभागिता निभाएं | जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष हाजी शकील अहमद ने कहा की पूर्व में मीट का आयोजन होता था तो लोगों की अपार भीड़ रहती थी और लोग ललित नारायण स्टेडियम खेल देखने जाते थे और खेलों पर ध्यान देते थे। खेल एक ऐसा माध्यम होता है जहाँ जात पात और धर्म की बात नहीं होती है। लोहरदगा में आपसी भाईचारा सौहार्द बनाने में भी खेल एक माध्यम हुआ करता है। एथलेटिक एसोसिएशन अन्य खेलों का भी आयोजन करा कर लोहरदगा को खेल हब बनाने में मदद किया जाएगा | चारो एसोसिट सचिव अच्छा कार्य कर रहे है और उम्मीद है की जिला से बाहर के खिलाडी आएंगे तब लोगों का आकर्षण का केंद्र बनेगा | इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर लोहरा उरांव ने कहा की सबकी जिम्मेदारी बनती है थोड़ा सा ही सही सहयोग कीजिए ये आपका हमारा खेल है लोहरदगा की शान है प्रतियोगिता | इससे पूर्व एसोसिएट सचिव किशोर कुमार वर्मा ने एथलेटिक प्रतियोगिता की तैयारी और प्रगति की जानकारी दिया और कहा की विगत 20दिनों से खेल स्टेडियम का निर्माण एसोसिट सचिव सह उपाध्यक्ष सैयद जाहिद अहमद की देखरेख में तैयारी किया जा रहा है और एसोसिएट सचिव अजय प्रसाद द्वारा सहयोग किया जाता रहा है। झारखण्ड के जिलों के सचिवों, खेल कोच तथा डे बोर्डिंग सहित अन्य संस्थाओं से संपर्क कर लोहरदगा आने का निमंत्रण दिया गया है। इस अवसर पर लाल मोहन केसरी,राजेश महतो, कमल केसरी, प्रोफेसर लोहरा उरांव,र नसीम अहमद, मुरारी गोस्वामी,मुमताज़ अहमद, हाजी सदरुल अंसारी, तनवीर गौहर, विशाल डूंग डूंग,दानिश अली, मोहम्मद अरशद अयूब, सरिक अहमद,विकास महतो, संतोष राम, नम्रता भगत, पूजा कुमारी, अशोक उरांव,सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित थे |