जीपीडीपी के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन 

0
54
भंडरा । भंडरा प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में गुरुवार को जीपीडीपी के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिसमें प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया,  वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव, स्वयं सेवक, जलसहिया, स्वयं सहायता आजीविका समूह की सक्रिय सदस्य ने भाग लिया। मौके पर मास्टर ट्रेनर मनीष अग्रवाल ने कहा कि पंचायत के सर्वांगीण विकास में जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका है। इसके लिए योजनाओं का चयन, योजनाओं का क्रियान्वयन, ग्राम सभा, मास्टर रोल सहित विकास योजनाओं के अभिलेख संधारण की जानकारी जरूरी है। मौके पर प्रशिक्षक सह मुखिया  परमेश्वर महली ने कहा कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण का उद्देश्य गांव का विकास में सहभागी बनना है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सदस्यों को जीपीडीपी के उद्देश्यों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्राम पंचायत विकास योजना की अपेक्षाएं, उद्देश्य व सहभागिता से संबंधित नियम, सतत विकास का लक्ष्य, क्षेत्र की समस्याओं के बीच संबंध, सामाजिक व संसाधन मानचित्र पर समझ को लेकर विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षक सह मुखिया सुमित उरांव ने कहा कि ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जल सहिया, एक वीपीआरपी फैसिलिटेटर, पंचायत स्थाई समिति के सदस्य, वार्ड सदस्य, अध्यक्ष एवं सदस्य को फ्रंटलाइन कार्यकर्ता के रूप में रहना है।