माध्यमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षकों का तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 

0
47
लोहरदगा। जेसीईआरटी राँची की वार्षिक कार्य योजना के अनुसार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) चीरी में गुरुवार से माध्यमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षकों का तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य अभिषेक बड़ाईक के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन् प्रभारी प्राचार्य अमृता सिन्हा, संकाय सदस्य एवं प्रतिभागियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है और इसे विद्यालय स्तर पर लागू करना अनिवार्य है। पारंपरिक स्थानीय खेलों को भी प्रोप्साहित किया जाना चाहिए। खेल शिक्षक के रूप में आने वाली पीढ़ी को खेलों के लिए किस प्रकार तैयार किया जा सकता है,  प्रशिक्षण मुख्य रूप से इस बात पर केन्द्रित है। माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत् 17 प्रशिक्षार्थियों की उपस्थिति में इस कार्यशाला में प्रोजेक्ट इम्पैक्ट के तहत प्रथम चार आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
शारीरिक शिक्षकों की उपस्थिति में डायट स्तर पर विद्यालयों हेतु आयोजित की जाने वाली खेल- कूद प्रतियोगिता से संबंधित विस्तृत कार्य योजना पर विचार विमर्श कर अन्तिम रूप प्रदान किए जाने  की योजना है। कार्यशाला में व्यवहारिक सत्र का आयोजन करते हुए व्यायाम और गतिविधियों का प्रदर्शन, समूह गतिविधियाँ , व्यायाम के प्रकार एवं तकनीकें, छात्र प्रेरणा और भागीदारी जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में डायट के संकाय सदस्य रविशंकर कुमार, विजय बैठा, महबूब आलम एवं ललिता कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रतिभागियों में अनिल उराँव, संजय उराँव, अमन साहू, आरती कुमारी, दुर्गा कुमार, रंजीत मिश्रा, संतोष टोप्पो, विपिन किशोर लकड़ा, राजेश साहू, सावित्री कुमारी उपस्थित थे।