न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत चतरा-हजारीबाग बॉर्डर में स्थित बलबल में मकर संक्रांति पर लगने वाले 15 दिवसीय पशु मेले की तैयारी प्रारंभ हो गई है। मेले में व्यापारियों के पहुंचना प्रारंभ हो गया है। वहीं मेले की तैयारी की जानकारी दते हुए मुखिया जगदीश यादव, शिक्षक काली गोप, रीतलाल, बिंदेश्वरी यादव, मंदिर के पुजारी बहादुर पांडेय व उपेंद्र पांडेय ने बताया कि बड़ा हिंडोला, आर्केस्ट्रा के टीम, बूगी-बुगी डांस वाले मेला में पहुंच गए हैं। साथ ही साथ बेहतर दुधारू गाय भी लेकर पशु व्यापारी पहुंचने लगे हैं। मेला की शुरुआत मकर संक्रांति के दिन उद्घाटन कार्यक्रम के साथ होगा।
15 दिवसीय पशु मेला की तैयारी प्रारंभ, बलबल में हिंडोला व आर्केस्ट्रा हुआ आगमन
For You