
न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। कुछ दिनों से मयूरहंड थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्चियों को अपना शिकार बनाया जा रहा था। इसकी शिकायत बच्ची द्वारा परिजनों को किए जाने के बाद मयूरहंड थाने को सूचना दी गई। उसके बाद से मयूरहंड थाना प्रभारी अमित कुमार ने मयूरहंड स्टेडियम से लेकर हुसिया तक के निजी घरों में लगे सभी सीसी टीवी कैमरा को खंगालते हुए फुटेज को पुलिस अधिकारियों ने बारीकी से गहन जांच पड़ताल किया। इसी दौरान व्यक्ति की पहचान की गई। पहचान के आधार व्यक्ति की गिरफ्तारी गांव से की गई। पुलिस ने उक्त घटना से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि कुछ दिनों से चौपारण व मयूरहंड थाना क्षेत्र के नाबालिग बच्ची के साथ उसके रिश्तेदार बताकर अपने मोटरसाइकिल पर बैठाकर सुनसान जंगल में ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया जा रहा था। दो जनवरी शाम सात बजे मयूरहंड स्टेडियम के पास से एक नाबालिग को उठाकर हुसिया जंगल में दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया था। घटना के विरुद्ध नाबालिग के पिता ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया था। उक्त कांड का उदभेदन के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक अमिता लकड़ा, थाना प्रभारी, अवर निरीक्षक शिवदोय तिर्की, सहायक अवर निरीक्षक राजीव कुमार की टीम गठित की गई थी। कांड उद्भेदन के दौरान मयूरहंड थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव के राजकुमार सिंह 43 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को मयूरहंड कांड संख्या 02/2025 के आरोप में कड़ी सुरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, कपड़ा समेत मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।