न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। पलामू के पांकी थाना में दर्ज एनडीपीएस के फरार चल रहे आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर सख्त हो गई है। एनडीपीएस मामले में फरार चल रहे अभियुक्त के घर पांकी व कुंदा थाने के पुलिस पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से कुंदा थाना क्षेत्र के एकता निवासी सुरेन्द्र गंझू के घर इश्तेहार चिपकाया गया है। अभियुक्त के घर पर इश्तेहार चिपकाते हुए अभियुक्त को सरेंडर करने की चेतावनी दी गई है। कुंदा थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने बताया कि एनडीपीएस के मामले के प्राथमिक अभियुक्त कांड 96/2021 में फरार चल रहे सुरेन्द्र गंझू उर्फ सुंदर गंझू पिता जीतन गंझु के घर इश्तेहार चिपका कर जल्द सरेंडर करने को कहा गया है। उन्होंने कहा है की अभियुक्त न्यालय के समक्ष जल्द समर्पण नहीं करता है तो कुर्की जप्ती की कार्रवाई की जाएगी।