न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड कार्यालय के समीप मंगलवार को कान्यकुब्ज ज्योतिषी ब्राहम्ण समाज द्वारा संस्कृत भाषा को अनिवार्य रुप से लागू कराने को लेकर एक दिवसीय धरणा देने के साथ सात सूत्री मांग को लेकर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से झारखंड प्रदेश अंतर्गत सभी विद्यालयों/महाविद्यालयों में संस्कृत विषय को पठन-पाठन एवं कर्मकांड की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ विद्यालय/महाविद्यालयों में संस्कृत शिक्षक एवं व्यख्याता की नियुक्ति कराने की मांग की गई है। इसके अलावे चतरा जिले में कर्मकांड विप्र भवन हेतु सरकारी जमीन मुहैया कराने, परशुराम जयंती के दिन सरकारी छुट्टी घोषित करने, सनातन धर्म की रक्षा के लिए सभी विद्यालयों में गीता पाठ एवं भारतीय संस्कृति के रक्षा के लिए संस्कृत शिक्षा को झारखंड के साथ पुरे देश में अनिवार्य रुप से लागू कराने के साथ झारखंड में संस्कृत युनिवर्सिटी की स्थापना की मांग की गई है। मौके पर धनंजय कुमार शर्मा, नन्दलाल पाण्डेय, रामखेलावन शर्मा, नरेश पाण्डेय, नीरज कुमार पाण्डेय, शंकर पाण्डेय, मुरारी पाण्डेय, यशवंत पाण्डेय, संजय पाण्डेय, राजन पाण्डेय, कृष्ण देव पाण्डेय, अजय शर्मा, संतोष पाण्डेय आदि शामिल थे।
कान्यकुब्ज ज्योतिषी ब्राह्मण समाज ने दिया धरणा, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
For You