न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड परिसर में मंगलवार को कान्यकुब्ज ज्योतिषी ब्राहम्ण समाज द्वारा एकदिवसीय धरना दिया गया। साथ ही राज्य में संस्कृत भाषा को अनिवार्य रुप से लागू करने सहीत सात सूत्री ज्ञापन बीडीओ राहुल देव को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से झारखंड प्रदेश अंतर्गत सभी विद्यालयों/महाविद्यालयों में संस्कृत विषय की शिक्षा एवं कर्मकांड की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, जिला में कर्मकांड विप्र भवन हेतु सरकारी जमीन मुहैया कराने, परशुराम जयंती के दिन सरकारी छुट्टी घोषित आदि की मांग की गई है। धरना कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष संजय पांडेय, सचिव लंबोदर पांडेय, श्रीकांत पांडेय, कृष्ण कुमार पांडेय, मुनि पांडेय, जमुना पांडेय, बैजनाथ पांडेय, सत्यदेव पांडेय, सुधीर पांडेय, पंकज कुमार पांडेय, ओमप्रकाश पांडेय, संदीप पांडेय, नीतीश कुमार पांडेय, प्रियांशु कुमार पांडेय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास पांडेय, विजय पांडेय, रोहित पांडेय, प्रदीप पांडेय, प्रमोद पांडेय, धीरज पांडेय, बबलू पांडेय, प्रभारी के रूप में राम प्रताप पांडेय एवं दिगंबर पांडेय उपस्थित थे।
राज्य में संस्कृत भाषा को शिक्षा में लागू करने को लेकर ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन
For You