न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। मंगलवार को पत्थलगड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में कन्या कुब्ज ज्योतिषी ब्राह्मण समाज ने एकजुटता के साथ राज्य में संस्कृत विषय को अनिवार्य करने को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता ब्राह्मण समाज के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय व संचालन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य अक्षवट दयाल शर्मा ने किया। धरना प्रदर्शन में मुख्य अतिथि के रूप में पत्थलगड़ा प्रभारी दिलीप कुमार पाण्डेय एवं अयोध्या पाण्डेय उपस्थित थे। प्रभारी ने बताया कि संस्कृत भाषा व देवभाषा जो अन्य भाषाओं की जननी मानी जाती है। परंतु विडंबना यह कि आज हमारे बच्चे को संस्कृत भाषा का विशेष ज्ञानोपार्जन के लिए काशी-बनारस, अयोध्या या अन्य स्थानों पर संस्कृत विद्यालयों या महाविद्यालयों में जाना पड़ता है। जो कि यह सर्वसाधारण के लिए संभव नहीं हो पाता है। आगे उन्होंने बताया कि सात सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन की गई थी। जिसमें झारखंड प्रदेश अंतर्गत सभी विद्यालय महाविद्यालय में संस्कृत विषय के समुचित पठन-पाठन शुरू करने एवं कर्मकांड की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, शिक्षकों एवं व्याख्याता नियुक्त करने, जिले में कर्मकांड विप्र भवन हेतु सरकारी जमीन मुहैया कराने, परशुराम जयंती पर सरकारी छुट्टी घोषित करने आदि की मांगे शामिल है। धरना के उपरांत समाज के प्रतिनिधि मंडल के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी कलीन्द्र साहू को ज्ञापन सौंपा। धरना में पंकज पाण्डेय, कैलाश पाण्डेय, उमेश पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, दामोदर पाण्डेय, प्रेम कुमार शर्मा, पुरुषोत्तम पाण्डेय के अलावे ब्राह्मण समाज के कई लोग शामिल थे।
कन्या कुब्ज ज्योतिषी ब्राह्मण समाज ने एकजुटता के साथ दिया धरना, की राज्य में संस्कृत अनिवार्य करने की मांग
For You