न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया अनुमंडल में हजारीबाग रोड स्थित श्री रामकृष्ण परमहंस सेंट्रल स्कूल प्रांगण में सोमवार को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती मनाई गई। जयंती कार्यक्रम की शुरुआत गुरु गोबिंद सिंह जी की तस्वीर पर निदेशक प्रवीण प्रकाश सिंह एवं प्राचार्य मुसाफिर सिंह द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलीत एवं पुष्पांजलि कर की गई। इस दौरान शिक्षिका बेबी कुमारी एवं सिद्धेश्वर सिंह द्वारा भाषण प्रस्तुत कर श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन पर आधारित कई गाथाएं सुनाई गई और उनके द्वारा किए गए वीरता भरे कार्यों के बारे में बतलाया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन विद्यालय के उप प्राचार्य दीपक मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका साक्षी पाठक के द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक सुजेश कुमार, एलिश सांगा, बेरोनिका एक्का, प्रिंसी हेरेंज, संगीता कुमारी, अंजना कुमारी, विजय टुड्डू, शीतल तिर्की, नागेश प्रसाद, संजय महतो, अरबिंद आनंद, महेश प्रसाद कुशवाहा आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।