न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडव प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में अत्याधुनिक तरीके से पाठ्यक्रम संचालित करने हेतु सीसीएल ने सीएसआर मद से आवश्यक संसाधन मुहैया कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के लिये चयनित कुल 21 विद्यालयों में कंप्यूटर, डेस्क, डिजिटल बोर्ड, टेबल, कुर्सी समेत अन्य जरूरी संसाधन एड़सिल संस्था के माध्यम से अधिष्ठा़पित कराये जा रहे हैं। सोमवार को उक्त कार्य प्रगति की समीक्षा हेतु आम्रपाली-चंद्रगुप्त परियोजना के महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह के निर्देश पर सीएसआर अधिकारी मोहसिन रज़ा ने विद्यालयों का दौरा किया। इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय किसुनपुर में मौजूद ग्रामीणों ने आभार व्यक्त करते हुवे मूलभुत सुविधाओं को सीसीएल द्वारा सीएसआर मद से बेहतर बनाने के प्रयासों की सराहना की गई। मौके पर सहायक शिक्षक शोभन महतो, अरविंद पाठक, संतोष प्रजापति, जितेन्द्र महतो समेत अन्य मौजूद थे।
सीसीएल ने स्मार्ट क्लास हेतु सीएसआर मद से 21 विद्यालयों को उपलब्ध कराये जरूरी संसाधन
For You