न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित जवाहर फुटबॉल मैदान में जिला क्रिकेट एसोसियेशन के तत्वाधान आयोजित जिला क्रिकेट लीग मैच सोमवार को विवेकानंद गिद्धौर बनाम बीसीए सी के बीच खेला गया। जिसमें बीसीए सी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में छह विकेट खोकर 221 रन बनाया। सौरभ कुमार 77 और आदित्य यादव ने सर्वाधिक 65 रन बनाया। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी विवेकानंद गिद्धौर की टीम ने 16.3 ओवर में महज 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी और बीसीए सी की टीम ने विवेकानंद गिद्धौर को 117 रनों से हरा दिया। रोहित कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अंपायर की भूमिका रिशु कुमार व स्कोर की सुमित कुमार ने निभाई। मौके पर जिला एसोसियेशन अध्यक्ष विनय सिंह, सह सचिव आशुतोष कुमार, जिला क्रिकेट लीग अध्यक्ष प्रेम राणा समेत अन्य मौजूद थे।
बीसीए सी ने विवेकानंद गिद्धौर को 117 रनों से हराया
For You