Wednesday, October 30, 2024

योगी सरकार अतीक की हत्या के बाद एक्शन में, की प्रदेश के टॉप माफियाओं की सूची जारी, अब 25 नए नाम भी शामिल

 

लखनऊ UP: योगी सरकार के शासन काल में बीते वर्षों में अपराधियों के विरुद्ध शासन के बदले रुख ने पुलिस कार्रवाई के दायरे को विस्तार दिया है। माफिया की सूची भी बदली है, अब इसमें 25 नए नाम भी शामिल हैं। वहीं अब माफिया की सूची में लंबे समय से ऊपर रहा अतीक अहमद का नाम मौत के साथ ही स्वतः बाहर हो गया है। योगी सरकार के दुसरे शासन काल में 25 नए माफिया सूचीबद्ध किये गये हैं, जिसमें भदोही की ज्ञानपुर विस से चार बार विधायक रहे बाहुबली विजय मिश्रा, बसपा के पूर्व एमएलसी सहारपुर निवासी हाजी इकबाल उर्फ बाला, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात सुनील राठी, बदन सिंह उर्फ बद्दो व अंबेडकरनगर के अजय सिपाही आदि कुख्यातों का नाम शामिल किया गया है। सूचीबद्ध माफियाओं की गतिविधियों पर एसटीएफ व जिला पुलिस विशेष नजर रखती है। शासन स्तर से पहले अनुमोदित 25 सूचीबद्ध माफिया में मुख्तार अंसारी, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, बृजेश सिंह, संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा, सुशील उर्फ मूंछ, ओमप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू, सीरियल किलर रुस्तम, सोहराब व सलीम आदि कुख्यातों का नाम शामिल था।

उत्तर प्रदेश के 64 सूचीबद्ध माफियाओं की सूची…

उत्तर प्रदेश के मेरठ जोन के योगेश भदोड़ा, उधम सिंह, बदन सिंह उर्फ बद्दो, हाजी याकूब कुरैशी, शारिक, सुनील राठी, धर्मेंद्र, यशपाल तोमर, हाजी इकबाल उर्फ बाला, अमर पाल उर्फ कालू, अनुज बारखा, विक्रांत उर्फ विक्की, विनोद शर्मा, सुनील उर्फ मूंछ, संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा व विनय त्यागी उर्फ टिंकू, आगरा जोन के अनिल चौधरी व ऋषि कुमार शर्मा, बरेली जोन के एजाज, कानपुर जोन के अनुपम दुबे, लखनऊ जोन के खान मुबारक, संजय सिंह सिंघाला, अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही, अतुल वर्मा, मु.सहीम उर्फ कासिम, प्रयागराज जोन के डब्बू सिंह उर्फ प्रदीप सिंह, गुड्डू सिंह, सुधाकर सिंह, अनूप सिंह, वाराणसी जोन के मुख्तार अंसारी, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, विजय मिश्रा, ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह, अखंड प्रताप सिंह, रमेश सिंह उर्फ काका। गोरखपुर जोन के संजीव द्विवेदी उर्फ रामू द्विवेदी, राकेश यादव, सुधीर कुमार सिंह, विनोद कुमार उपाध्याय, राजन तिवारी, रिजवान जहीर, देवेन्द्र सिंह, गौतमबुद्धनगर कमिनरेट के सुंदर भाटी, सिंहराज भाटी, अमित कसाना, अनिल भाटी, रणदीप भाटी, मनोज उर्फ आसे, अनिल दुजाना, कानपुर कमिश्नरेट के सऊद अख्तर, कमिश्नरेट लखनऊ के लल्लू यादव, बच्चू यादव व जुगनू वालिया उर्फ हरिवंदर सिंह, प्रयागराज प्रमंडल के बच्चा पासी उर्फ निहाल पासी, दिलीप मिश्रा, जावेद उर्फ पप्पू, राजेश यादव, गणेश यादव, कमरुल हसन, जाविर हुसैन व मुजफ्फर, वाराणसी कमिश्नरेट के अभिषेक सिंह हनी उर्फ जहर, बृजेश कुमार सिंह व सुभाष सिंह ठाकुर का नाम शामिल है।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page