पत्रकार कुलदीप के नेतृत्व में जत्था पहुंचा बागेश्वर धाम, किया दिव्य दर्शन

0
529

 

टंडवा(चतरा)ः विश्व प्रसिद्ध बाबा बागेश्वर धाम शक्ति पीठ (मध्यप्रदेश) में दीव्य दर्शन को लेकर टंडवा प्रखंड से श्रद्धालुओं का जत्था पत्रकार कुलदीप दास ने बागेश्वर धाम पहुंचा। बागेश्वरधाम पहुंच कर श्रद्धालुओं ने बाबा बागेश्वर, प्रेतराज तथा सन्याशी दादा गुरु जी का दिव्य दर्शन किया। अर्जी लगाने के बाद मंगलवार और शनिवार को बाला जी से दर्शन कर पेशी लगानी पड़ती है। उपरोक्त जानकारी पत्रकार श्री दास ने देते हुए बताया कि इस बीच प्रत्येक दिन आए भक्तो को निःशुल्क लंगर की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। बागेश्वर धाम में किसी भी भक्तो को पूजा अर्चना कराने के नाम से किसी पुजारी के द्वारा कोई रुपया पैसे की मांग नही की जाती है। श्रद्धालु स्वेच्छा से दान करते हैं। इस धाम में पहुंचे भक्तों का मानना है की यहां पहुंचने वालों कोे मांसहार के साथ लहसुन-प्याज तक का सेवन बंद करना पड़ता है। तभी बागेश्वर धाम में अर्जी स्वीकारकी जाती है। जत्थे में पत्रकार के परिवार के सदस्यों के साथ कृष्ण साहू, कामेश्वर गुप्ता, पवन कुमार, त्रिवेणी साव व पिंटू कुमार आदि शामिल थे।