बीडीओ ने मनरेगा कर्मियों के साथ की बैठक, दिए कई अवश्यक दिशा निर्देश

0
197

 

गिद्धौर(चतरा)। सोमवार को गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह ने मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक किया। बैठक में उपस्थित कर्मियों को मनरेगा मजदूरों का भुगतान आधार बेस शत-प्रतिशत करने का निर्देश देते हुए कहा कि वैसे जॉब कार्डधारियों का भुगतान नहीं होगा, जिनका आधार नहीं जुड़ा है। उन्होंने बताया कि प्रखंड में करीब 850 मजदूर का आधार नंबर नहीं जुड़ा है। वैसे में पंचायतवार शिविर लगाकर आधार कलेक्ट करने के साथ जॉब कार्डधारियों को आधार से जोड़ने का निर्देश दिया। जबकि पोटो हो खेल मैदान में 14वें वित्त की राशि से जल्द चेंजिंग रूम निर्माण कराने का निर्देश मनरेगा कर्मियों को दिया। एक सप्ताह के अंदर यदि कार्य प्रारंभ नहीं होता है तो वैसे में मनरेगा कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार सिन्हा, रोजगार सेवक गोविंद दांगी, सुनील कुमार, स्वर्णलता कुमारी, रोहित कुमार, उर्शिला टूटी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता आदि मौजूद थे।