पत्थलगड़ा(चतरा)। शुक्रवार को पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र के बरवाडीह पंचायत अंतर्गत कुबा गांव में शुक्रवार को आंगनबाड़ी केन्द्र क़ुबा मिनी हरिजन टोला के सहायिका चयन को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से इटखोरी सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ सबिता सिंह, महिला पर्यवेक्षिका संगीता दास, सेविका विनीता देवी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक बालचन्द राणा के अलावे पोषक क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद थे। ग्राम सभा के माध्यम से सीडीपीओ ने विभागीय प्रक्रिया के तहत आंगनवाड़ी केन्द्र की सहायिका चयन प्रक्रिया आरंभ किया। जिसमें सहायिका पद को लेकर उर्मिला देवी, सीमा कुमारी, कंचन देवी व लीला कुमारी कुल चार उम्मीदवारों ने अपने योग्यता प्रमाण पत्र के साथ आवेदन जमा किया। जिसमें पोषक क्षेत्र में लाभान्वितों में बहुलता से आने वाली एससी कोटे से उर्मिला देवी पति संतोष राम को योग्यता के आधार पर चयन किया गया। ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों के बीच सहायिका पद के लिए चयन की घोषणा इटखोरी सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ की। मौके पर गीता देवी, अनीता देवी, रेशमी देवी, संगीता देवी, अनवा देवी, बजन्ती देवी, पूरन भुइयां, कामेश्वर भुइयां, कामदेव भुइयां, नरेश भुइयां, रघु भुइयां, निर्मल भुइयां, कृष्ण रजक, ख़ेमन भुइयां, दशरथ भुइयां, गोपाल रजक, वासुदेव यादव, जगेश्वर ठाकुर समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।