कुंदा (चतरा)। कुंदा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नवादा पंचायत के दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने पक्की सड़क निर्माण करने की मांग भरत यादव के समक्ष रखी है। खुटवालिया, सिंदरी, कोयता, उलवार, रजवार, टटेज, इचाक, रगनीतरी आदि गांव के ग्रामीणों ने पक्की सड़क निर्माण की मांग पंचायत क्षेत्र के मुखिया भरत यादव के पास रखते हुए कहा है कि पंचायत मुख्यालय तक पहुंचाने के लिए पक्की सड़क नहीं रहने के कारण दूसरे मार्ग होते हुए नवादा पंचायत मुख्यालय पहुंचना पड़ता है। जिसमें लगभग 30 किलोमीटर दुरी तय करना पड़ता है। उक्त सड़क बनने से पंचायत मुख्यालय की दूरी मात्र 5 से 10 किलोमीटर के आसपास हो जाएगी। वहीं जिला मुख्यालय तक पहुंचाने के लिए उक्त गांव के लोगों को लगभग 20 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। इसके साथ ही शाहपुर, मेदवाडीह, इचातु समेत अन्य कई गांवों को भी जिला मुख्यालय तक पहुंचने में सहूलियत होगी। मुखिया भरत यादव ने ग्रामीणों की मांग को जायज बताते हुए कहा कि पंचायत मुख्यालय तक पहुंचाने के लिए आजदी के बाद से अब तक पक्की सड़क नसीब नहीं हुई। जिसके कारण इन सभी ग्रामीणों को विषम परिस्थितियों में भी काफी कठिनाइ का सामना करना पड़ रहा है। मुखिया ने कहा है की वर्तमान सांसद व विधायक के साथ उपायुक्त के समक्ष उक्त समस्या को रखकर समाधान करने का पहल करेंगे।