बीडीओ पर पथराव मामले में सात के विरुद्ध प्राथमिकि दर्ज

0
353

मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड थाना क्षेत्र के बड़ाकर नदी के सोकी घाट पर बीडीओ पर पथराव मामला में सात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पथराव में अंचलाधिकारी ने अपने सूझ बूझ से किसी प्रकार अपने कर्मियों को लेकर सुरक्षित निकले थे। घटना में किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई थी। पथराव मामले में सात लोगों को चिन्हित किया गया। अंचलाधिकारी ने हजारीबाग जिला के पदमा थाना क्षेत्र के पिंडारकोन गांव निवासी विकास महतो उर्फ विक्की महतो, उदय महतो, राजू महतो तथा करर गांव के सकलदेव महतो पिता बालेश्वर महतो, प्रभु मेहता, सकलदेव महतो पिता प्रयाग महतो, सहदेव महतो के विरुद्ध मयूरहंड थाना में आवेदन दिया। जिस पर थाना कांड संख्या 1/2025 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।