चतरा। चतरा गौशाला में होने वाले धेनु मानस गौ कथा कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है। कार्यक्रम को लेकर सभा स्थल कि साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। यह कार्यक्रम 9 जनवरी से 13 जनवरी तक चलेगा। उपरोक्त जानकारी धर्म गुरु हठयोगी जी महाराज ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम में प्रसिद्ध गो कथा वाचक गौ गंगा कृपाकांक्षी गोपाल मणी जी महाराज पधार रहे हैं। जिसमें चतरा जिले के सभी सनातन धर्मावलंबियों के साथ सनातन प्रेमियों से बढ़ चढ़कर भाग लेने और तन मन धन से सहयोग करने की अपील की गई है। तैयारी में जितेंद्र पाठक, गंगाधर शास्त्री आदि गौशाला से जुड़े लोग लगे हैं।