बिरहोर टोला में सर्टिफिकेट कैंप का आयोजन

0
376

चतरा। जिले में रहने वाले आदिम जनजाति परिवार को शत प्रतिशत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देशानुसार आदिम जनजाति परिवारों का जनगणना किया गया। इसके पश्चात उक्त परिवारों को योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से लगातार प्रखंड विकास पदाधिकारियों व अंचल अधिकारियों की उपस्थिति में निरंतर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी मॉनिटरिंग उपायुक्त समेत जिला स्तरीय अधिकारी भी कर रहे थे। इसी निमित शनिवार को लावालौंग प्रखंड क्षेत्र के बिरहोर टोला में अंचल अधिकारी सुमित कुमार झा की उपस्थिति में विशेष सर्टिफिकेट कैंप का आयोजन किया गया। मौके पर लावालौंग के मुखिया नेमन भारती, राजस्व उप निरीक्षक चंद्रदीप गांधी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे। विशेष सर्टिफिकेट कैंप आयोजन के दौरान अंचल अधिकारी श्री झा ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले में रहने वाले आदिम जनजाति परिवारों को सरकारी समेत अन्य योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु जिले भर के आदिम जनजाति टोलों में कैंप लगाया गया। इसी निमित लावालौंग में भी सर्टिफिकेट कैंप लगाकर वैसे आदिम जनजाति परिवार जिनका जातीय एवं आवासीय सर्टिफिकेट नहीं था। उनका इस कैंप के माध्यम से जातिय, आवासीय प्रमाण पत्र बनाने का कार्य किया गया। साथ ही आदिम जनजाति परिवार के बच्चों को विद्यालय जाकर पठन-पाठन करने हेतु प्रेरित किया गया।