मकर संक्रांति 15 दिवसीय पशु मेला का डाक 80500 में उपेंद्र पांडेय ने लिया डाक

0
422

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। जिले के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत चतरा-हजारीबाग बॉर्डर के समीप बलबल गर्म कुंड में मकर संक्रांति के उपलक्ष में लगने वाला 15 दिवसीय पशु मेला को लेकर गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में डाक संपन्न हुआ। यह कार्य जिला परिषद सदस्या अनीता देवी व प्रमुख अनिता यादव के अध्यक्षता में हुई। प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव व अंचलाधिकारी अनंत सयनम विश्वकर्मा ने संचालन किया। मेले के डाक लेने के लिए सिकंदर रवानी पिता त्रिभुवन रवानी, अर्जुन यादव पिता हुलास गोप व दीपेंद्र पांडेय ने बोली लगाई। सरकारी डाक की राशि राशि 77769 रुपया से शुरू की गई। जहां प्रथम बोली सिकंदर रवानी 77870, अर्जुन यादव ने 77970 व दिपेद्र पांडेय ने 78070 की बोली लगाई। उसके बाद पुणः दोबारा सिकंदर रवानी ने 78170, अर्जुन यादव ने 78270 व दीपेंद्र पांडेय ने 78400 की बोली लगाई। उसके बाद श्री पांडेय ने तृतीय डाक की बोली में 80500 बोली लगाकर मेले की डाक को अपने नाम किया। बैठक में मुख्य रूप से द्वारी मुखिया जगदीश यादव, चितरंजन शर्मा, उज्जवल कुमार, पूर्व विधायक जय प्रकाश भोक्ता, बालेश्वर यादव, विकास कुमार, राजकुमार प्रजापति, बिंदेश्वरी यादव, दिनेश दास, लांस अंसारी, बैजनाथ प्रसाद, शशि कुमार गुप्ता, नागेश्वर यादव, उमेश गोप आदि उपस्थित थे।