ग्रामीणों को दी गई कानून जानकारी

0
43

न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज(चतरा)। विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में 90 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के तहत गुरुवार को हंटरगंज प्रखंड क्षेत्र के जोरीकला पंचायत अंतर्गत बीच बाजार मोहल्ला जोरी में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। डालसा सचिव के मार्गदर्शन में पीएलवी संदीप कुमार गुप्ता ने घर-घर जाकर लोगों को कानून की बुनियादी जानकारी दी। विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया। इसके अलावे नशा उन्मूलन, साइबर क्राइम, वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली विधिक सेवाएं, मोटर दुर्घटना, साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय, बालकों के अधिकार, बाल श्रम एवं बाहर कमाने जाने पर श्रम विभाग में निबंधन कराने के साथ केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुवे हेल्पलाइन नंबर 151000 के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर अवध केशरी, महेन्द्र राम, रंजीत गुप्ता, सुधीर गुप्ता, दीपक कुमार, सुधीर केशरी आदि शामिल थे।