बढ़ते ठंड को देखते हुवे बीडीओ और सीओ ने की करवाया की व्यवस्था

0
132

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। कड़ाके की ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बीडीओ कलीन्द्र साहू व अंचलाधिकारी उदल राम ने पत्थलगड़ा प्रखंड मुख्यालय सुभाष चौक, गांधी चौक, बेलहर मंड़प चौक में अलाव की व्यवस्थ करवाया है। बीडीओ और सीओ ने बताया कि दिन प्रतिदिन ठंड का प्रभाव बढ़ते जा रहा है और इस बीच चौक-चौराहों पर काई लोगों मौजूद रहते हैं। इस दौरान ठंड से बचाव के लिए अलाव की काफी जरूरत बढ़ती जा रही थी। जिसे देखते हुए ठंड के बढ़ते प्रभाव से बचाव के लिए अलाव कि व्यवस्था करवाई गई है। इस दौरान बरवाडीह मुखिया संदीप कुमार सुमन, सहायक शिक्षक देवकी दांगी, कामेश्वर दांगी, नागेश्वर दांगी, दुलारचंद दांगी आदि उपस्थित थे।