ईद पर्व कोे लेकर इटखोरी में शांति समिति की हुई बैठक

0
152

 

इटखोरी (चतरा)ः रविवार को इटखोरी थाना परिसर में ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता डीएसपी मुख्यालय केदा नाथ राम तथा अंचलाधिकारी रामविनय शर्मा व संचालक थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा ने किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण माहोल में ईद पर्व मनाने की अपील करते हुए कहा कि ईद सोहद्र एवं भाईचारे की तरह मनाएं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने एवं उपद्रियो के ऊपर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। साथ ही किसी भी तरह के अफवाह की सूचना प्रशान को देने की बात कही। मौके पर जिप सदस्य, समाजसेवी मकसूद आलम, मुजाहिद हुसैन, पीतीज मुखिया रामदेव यादव के अलावे दोनो समुदाय के कई गणमान्य लोग शामिल थे।