लोहरदगा|
मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती आयोजित की गई| कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया गया| कार्यक्रम में पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी और उपलब्धियां पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई| नीतू कुमारी ने कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रणेता तो थे ही इस युग के आदर्श पुरुष भी थे| वे भारत के पहले और अंतिम व्यक्ति थे, जिन्हें महामना की सम्मानजनक उपाधि से विभूषित किया गया| कविता कुमारी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारत के महान प्रधानमंत्री थे, उनकी जयंती के मौके पर हर साल भारत में 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया जाता है, वे कुशल राजनेता के साथ महान कवि भी थे| कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह, प्रीति कुमारी गुप्ता, रेणु कुमारी, रश्मि साहू, सनोज कुमार साहू, सत्यम सतलज, रितेश कुमार पाठक सहित शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।