भंडरा । भंडरा थाना क्षेत्र के दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। जिसमें एक गंभीर रुप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है। जबकि एक घायल को प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दिया गया। बता दें कि पहला सड़क दुर्घटना भंडरा-लोहरदगा मुख्य पथ भैंसमुंदो चवरा के समीप अज्ञात मारुती वैन की टक्कर मारने से हुई है। जिसमें पैदल सड़क पार कर रहे भंडरा थाना क्षेत्र के सेगरा टोली गांव निवासी बंदे उरांव के पुत्र एतवा उरांव (26वर्ष) गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे भंडरा के सामाजिक कार्यकर्ता बाल कृष्णा सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने एतवा को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है। सड़क दुर्घटना में एतवा के सिर में काफी चोटें आई है। जबकि दूसरी सड़क दुर्घटना भंडरा लैंपस के समीप हुई है। जिसमें भंडरा थाना क्षेत्र के चरिमा सिंया टोली गांव निवासी देवराज उरांव के पुत्र अमर उरांव (22 वर्ष) मोटर साइकिल से अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इससे उसके शरीर में काफी चोटें आई है। इधर घटना की सूचना मिलते ही भंडरा थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा पहुंच जांच-पड़ताल शुरु कर दी है।