न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत जवाहरलाल फुटबॉल मैदान में चतरा जिला क्रिकेट एसोसियेशन के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट लीग मैच नगवां रॉक्स बनाम आरसीए सीनियर के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीए सीनियर ने 19.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 157 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी नगवां रॉक्स ने 16 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 106 रन बना कर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार आरसीए सीनियर ने 52 रनों से मैच जीत लिया। गेंदबाजी करते हुए सुभाष और सोनू ने तीन-तीन तथा आयुष ने दो विकेट लिया। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुभाष सिंह को दिया गया। अंपायर की भूमिका रिशु कुमार, स्कोरर की सुमित ने निभाई।
आरसीए सिनीयर ने नगवां रॉक्स को 52 रनों से हराया
For You