आदिम जनजाति परिवारों के लिए विशेष शिविर का आयोजन

0
259

कुंदा(चतरा)। कुंदा प्रखंड क्षेत्र के डांडू में आदिम जनजाति परिवारों को सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित करने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, राशन कार्ड, जॉब कार्ड समेत कई अन्य योजनाओं के लाभ देने के लिए आवेदन लिए गए। साथ ही उपस्थित 34 आदिम जनजाति परिवारों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया गया। वही जेएसएलपीएस, पेयजल, बैंक आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया। मौके पर बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा, सीओ दीपक मिश्रा, मुखिया भरत यादव, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक समेत अन्य उपस्थित थे।