गुड गवर्नेंस सप्ताह के तहत क्षेत्र में होगा विशेष कैंप का आयोजन

0
74

टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र में केंद्र सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के दिशा-निर्देशानुसार गुड गवर्नेंस सप्ताह 2024 के तहत विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। बीडीओ देवलाल उरांव ने बताया कि 19 से 24 दिसंबर तक उक्त कैंप लगाये जायेंगे। जिसका थीम सरकार गांव की ओर है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को कल्याणपुर और बहेरा तथा शुक्रवार को गाडीलौंग व टंडवा पंचायत भवन में, शनिवार को कोयद पंचायत स्थित बिरहोर टोला के उवि बसरिया में, सोमवार को नावाडीह उर्फ तेलियाडीह पंचायत भवन तथा मंगलवार को पंचायत भवन कोयद में शिविर लगाकर वंचितों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। बता दें, कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी प्रखंड कर्मियों को सक्रिय भूमिका निभाने के सख्त निर्देश दिये गये हैं।