सिमरिया(चतरा)। डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर एसपी विकास कुमार पांडेय के नेतृत्व में बुधवार को सिमरिया थाना परिसर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसडीपीओ प्रदीप कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर उमेश राम और थाना प्रभारी मानव मयंक उपस्थित थे। जन शिकायत में कुल पांच मामले आए। जिसमें एनडीपीएस से एक, भूमि संबंधित दो, महिला प्रड़ताड़ना मामला एक और भाड़ा बकाया भुगतान संबंधित एक मामला शामिल था। यह जन शिकायत समाधान कार्यक्रम सिमरिया, लावालौंग और शिला ओपी क्षेत्र के लिए आयोजित किए गए थे। एसडीपीओ ने बताया कि माह के प्रत्येक सप्ताह बुधवार को यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें आम लोगों की समस्याओं से जुड़े मामलों का निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने आम लोगों से घरेलू विवाद, घरेलू हिंसा, महिला प्रताड़ना, भूमि विवाद सहित अन्य मामलों को लेकर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की। एसडीपीओ ने लोगों से अफीम की खेती नहीं करने, नशापान से बचने की भी अपील की। समाधान कार्यक्रम में शीला ओपी प्रभारी राहुल दुबे, पुलिस कर्मी और ग्रामीण मौजूद थे।