पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय रबी फसल का कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजित किया गया। प्रखंड स्तरीय रबी फसल कार्यशाला बैठक की अध्यक्षता बीडीओ कैलेंदर साहू व संचालन पौधा संरक्षण पदाधिकारी उमा शंकर ने किया। कार्यशाला में बीडीओ ने बताया कि झारखंड सरकार द्वारा कृषि विभाग से कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसके तहत किसानों के बीच गेहूं, सरसों, मक्का, चना, मूंग के बीज एवं नैनो यूरिया समेत अन्य दवाई निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार के धान क्रय केंद्र में जाकर धान बेचकर ज्यादा मुनाफा लें। बिचौलियों के हाथ में कम दरों में ना बेचें। इस दौरान पौध संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि रासायनिक खाद का उपयोग कम कर, जैविक खाद का प्रयोग ज्यादा करना है, जिससे फसल की अच्छी पैदावार होती है। फसल में हरा मार्क का दवा का प्रयोग करना है। लाल मार्क की दावा प्रयोग करने से कैंसर की बीमारी होती है। किसानों को बताया गया दवा छिड़काव करने के बाद एक सप्ताह के बाद उस फसल को खाने में प्रयोग करें। जिससे स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सीओ उदल राम ने कहा सरकार द्वारा किसानों के लिए केसीसी, पानी पंप, बिजली मोटर, प्रेशर दवाई मशीन आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मौके पर एटीएम रवि कुमार, पंचायत सचिव मोहम्मद असलम, राकेश प्रसाद, राधिका देवी, वार्ड सदस्य इसराइल मियां, कृषि मित्र भीम दांगी, प्रकाश राणा, राजकुमार दांगी, राकेश कुमार, मिथुन कुमार आदि उपस्थित थे।