टंडवा (चतरा)। बुधवार को टंडवा थाना परिसर में जनशिकायत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जहां आम नागरिकों को त्वरित व सुलभ न्याय उपलब्ध कराने के लिए मौजूद पुलिस अधिकारियों ने लिखित व मौखिक तौर पर आपराधिक घटनाओं के शिकार फरियादियों की बातों को गंभीरता से सुनकर समुचित जांचोपरांत कार्रवाई के निर्देश दिये। बताया गया कि पुलिस व पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने को लेकर ये अनूठा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। कुल पांच दर्जन से अधिक शिकायतों में मारपीट, धोखाधड़ी, मुआवजा व प्रताड़ना के मामले सामने आये। इनमें वर्षों से न्याय के लिए भटक रहे लोगों को चंद दिनों के अंदर हीं इंसाफ दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। दूसरी ओर ट्रांसपोर्टरों द्वारा आम्रपाली परियोजना क्षेत्र के वाहन मालिकों पर हुवे झूठे मुकदमे को अविलंब निरस्त कर जालसाजी व न्यायालय को गुमराह करने में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई है। इसके साथ हीं वर्षों से करोड़ों रुपए ढुलाई का भाड़ा डकारने के फिराक में जुटे लगभग आठ ट्रांसपोर्टरों पर समुचित कार्रवाई की मांग हायवा संयोजक मंडली ने लिखित शिकायत पत्र सौंपकर किया है। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रीना कुमारी, डीएसपी प्रभात रंजन, थाना प्रभारी अनिल उरांव, बीडीओ देवलाल उरांव, एसआई रामजी सिंह, शिवमणि पासवान राजस्व विभाग से सर्वेश सिंह समेत फरियादियों में बिजय साहु, गणेश कुमार, गोपाल महतो, रंजीत महतो, जितेन्द्र महतो व अन्य शामिल थे।