पत्थलगड़ा (चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्गत बरवाडीह पंचायत के बिलोहर टोला शीतलपुर में बुधवार को उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देशानुसार सरकारी योजनाओं से आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी कलिंदर साहू, सीओ उदल राम प्रमुख मनीशा कुमारी, बरवाडीह मुखिया संदीप कुमार सुमन ने संयुक्त रूप से बिरहोर परिवारों के बीच लूंगी/साड़ी, मनरेगा जॉब कार्ड का वितरण किया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए शिविर में डॉ. अजहर ने प्रसूति महिलाओं की जांच कर दवाईया दी। साथ ही आंगनबाड़ी सेविका द्वारा प्रसूति महिलाओं को चार-चार पैकेट पोषाहार दिया गया। इसके अलावे सभी सदस्योंका स्वास्थ्य जांच किया गया। डॉ. अजहर ने बताया कि सभी का स्वास्थ्य सामान्य है। बीडीओ ने बताया कि विशेष शिविर में 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे जिनका जन्म प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण आधार कार्ड नहीं बन पाया। वैसे बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र पंचायत सचिव को बनाने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि शीतलपुर बिरहोर टोला में कुल 08 आदिम जनजाति परिवार निवास करते हैं। जिनकी सदस्यों की संख्या 28 है। जिसमें महिलाओं की संख्या 07 एवं पुरुषों की 05 तथा बच्चों की संख्या 16 है। सर्वेक्षण में बीडीओ ने एमओ को निर्देश दिया कि दो बिरहोर लाभुक राशन कार्डधारी बरवाडीह डीलर प्रमिला देवी से राशन उठाओ नहीं करेंगे। दोनों राशन कार्डधारी को डाकिया योजना के तहत राशन वितरण करने का निर्देश दिया। इस दौरान बीडीआ व सीओ उदल राम ने बिरहोर बच्चों के बीच चॉकलेट, दालमोट, बिस्किट का वितरण किया। विशेष शिविर में स्वास्थ्य विभाग, श्रमिक विभाग, प्रज्ञा केंद्र, आपूर्ति विभाग, पेंशन आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था। शिविर में पंचायत सचिव मोहम्मद असलम, राकेश प्रसाद, नजीर सत्येंद्र कुमार, बीपीओ राजेश्वर कुमार, रोजगार सेवक जितेंद्र कुमार, सोना बिरहोर, सविता देवी, सरिता देवी, लालो बिरहोर आदि उपस्थित थे।