ग्रामीणों को किया गया कानूनी रुप से जागरूक
कान्हाचट्टी(चतरा)। जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड क्षेत्र के बेंगोकला पंचायत में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव प्रज्ञा वाजपेई के निर्देशानुसार कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को नालसा बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाओं के साथ बाल मजदूरी उन्मुलन कानून की जानकारी देकर कानूनी रुप से जागरुक किया गया। शिविर में पीएलवी पिंटू रविदास व अशोक यादव के साथ भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
नोट फोटोः- कानूनी श्ाििवर में पीएलवी व अन्य
माओवादी बंदी का जिले में नही दिखा असर
चतरा/टंडवा। भाकपा माओवादियों द्वारा घोषित दो दिवसीय बंद का जिला मुख्यालय के अलावे सभी प्रखंड़ों व टंडवा कोयलांचल नगरी में पूरी तरह से बेअसर रहा। शुक्रवार व शनिवार को आम दिनों की तरह हीं सड़कों में दिनभर छोटे-बड़े वाहनों समेत कोल वाहनों का परिचालन जारी रहा। वहीं सीसीएल के आम्रपाली व मगध कोल परियोजना में कोयले का उत्खनन, परिवहन व भंडारण होता रहा। दूसरी तरफ किसी भी तरह के अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस की टीम पूरी तरह से मुस्तैद रही। विभिन्न प्रखंड़ों में भी दुकानें खुली रही व वाहनों का भी परिचालन जारी रहा।