ग्रामीणों ने की अंचलाधिकारी से गैरमजरूआ भूमि की बंदोबस्ती नहीं करने की मांग
गिद्धौर (चतरा)। शनिवार को गिद्धौर अंचल अंतर्गत दुआरी गांव के ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी को आवेदन देकर गैरमजरूआ भूमि की बंदोबस्ती नहीं करने की मांग किी है। अंचलाधिकारी को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि द्वारी गांव के थाना नंबर 71, खाता 02 व प्लॉट 3479 की जमीन गैरमजरुआ है। उक्त भूमि पर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बलबल एवं गिरलाहाबर आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहा है। शेष जमीन द्वारी गांव के ग्रामीणों द्वारा सार्वजनिक रूप से रखा गया हैं। परंतु कुछ लोगों अवैध तरीके से बंदोबस्ती कराने के फिराक में हैं। जो किसी भी स्थिति में ग्रामीणों को मान्य नहीं है। ग्रामीणों ने किसी भी स्थिति में व्यक्तिगत रूप से किसी को भी बंदोबस्ती नहीं दिए जाने की मांग की है। आवेदन की प्रतिलिपि उपायुक्त व अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया को भी दी गई है।
झामुमो कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ की बैठक
गिद्धौर(चतरा)। शनिवार को गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारियातु गांव के ग्रामीणों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा व संचालन मुखलाल भोक्ता ने की। बैठक में उपस्थित लोगों को पार्टी कार्यकर्ताओं ने संगठन मजबूती सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दिया। साथ ही अधिक से अधिक महिला व पुरुष को सदस्य बनाने का निर्णय लेने के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया गया। साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई और आम लोगों को भी देने की बात कही गई। इस दौरान ग्रामीणों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन जिंदाबाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाये। बैठक में राजू गंझू, चमरा मुंडा, कपिल गंझू, रामसेवक गंझू,गीता देवी, कालो गंझू, देवदीप कुमार, उपेंद्र कुमार सहित काफी संख्या मर ग्रामीण उपस्थित थे।
पत्रकार संघ के बैठक में कई प्रस्ताव पारित
गिद्धौर (चतरा)। शनिवार को गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप पत्रकार संघ की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता गंगा प्रसाद व संचालन तुलसी यादव ने किया। बैठक में पत्रकार संघ को मजबूत करने के साथ प्रत्येक माह नियमित रूप से बैठक करने का प्रस्ताव पारित करते हुए प्रखंड के ज्वलंत मुद्दों को उठाने, सांसद, विधायक व अधिकारियों को जन सरोकार के जन समस्या से अवगत कराने के साथ कई निर्णय लिया गया। बैठक में पत्रकार लक्ष्मण दांगी, संतोष कुमार, रवि प्रियदर्शी, घनश्याम कुमार दास, मो.कुदूश आलम, संजय दांगी आदि उपस्थित थे।