इटखोरी(चतरा)। शनिवार को जिले के इटखोरी प्रखंड अंतर्गत प्रसिद्ध व ऐतेहासीक माता भद्रकाली मंदिर परिसर के अखंड हरि कीर्तन मंडली में सहयोगी सदस्यों की संख्या 102 होने पर इक्यावन किलो बेसन व घी के लड्डू के भोग बजरंग बली को लगाया गया। उसके बाद महाप्रसाद का वितरण सदस्यों व श्रद्धालुओं के बीच किया गया। वरिष्ठ सदस्य सीताराम सिंह ने बताया कि अखंड कीर्तन पूर्व विधायक रामलखन सिंह और हम जैसे कुछ वयक्तियों प्रारंभ किया था। उस वक्त सहयोग राशि तीन सौ रुपयों से सुरु हुवा पर आज श्रद्धालु हाजारों रुपयों का सहयोग देकर अखण्ड कीर्तन में सहयोग कर रहे हैं। आज सभी दानदाताओं व सदस्यों के सहयोग से ही माता भद्रकाली मन्दिर प्रांगण में अखंड हरि कीर्तन लगभग बाईस वर्षाे से किया जा रहा है। इस अवसर पर अखंड हरि कीर्तन समिति के अध्यक्ष शिवसेवक सिंह, लक्ष्मी सिंह, पूर्व मुखिया श्याम सिंह, दुलार हजाम, योग गुरु शंकर चन्द्रवंशी, भाजपा के मृत्युंजय सिंह, ओम सिंह, अनिल सिंह, शिवकुमार सिंह व सदस्यों के साथ क्षेत्र लोग शामिल थे।