मोतिहारी(बिहार)ः बिहार में शराब पर प्रतिबंध के बाबजूद जहरीली शराब का कहर जारी है। मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) के विभिन्न गावों में संदेहास्पद स्थिति में क्रमवार 22 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दर्जन से अधिक लोगों की स्थित गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। सभी के जहरीली शराब पीने की आशंका व्यक्त की जा रही है। दुसरी ओर घटना को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने तत्काल जांच के आदेश जारी करते हुए सदर व अरेराज के अनुमंडल पदाधिकारी को संबंधित गांवों में जाकर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में शराब पीने के मामले की जांच के लिए टीम बनाई गई है। जिले के तीन प्रखंड में हुई मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चायें की जा रही है। कुछ लोग जहरीली शराब पीने से इनकी मौत होने की बात बता रहे है। हालांकि मरने वालो के आंकड़ों में वृद्धि हो सकती है। लोगों के मौत का सिलसिला हरसिद्धि थाना क्षेत्र से गुरुवार रात्रि में शुरू हुई, जो जारी है और मृतकों की संख्या आठ से बढ़कर 22 तक पहुंच गई है। सबसे पहले जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठ लोहियार में पिता पुत्र की चार घंटे के अंतराल में मौत हो गई। पहले पिता नवल दास की मौत हुई। फिर उसके पुत्र परमेंद्र दास की मौत हो गई। दोनों के शव को परिजनों ने जला दिया। जबकि नवल के पतोहु की हालत गंभीर है। घटना के बाद मठ लोहियार गांव में उत्पाद विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंचे। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मौत का कारण डायरिया बताया और बिमार पड़े लोगों को डायरिया से ग्रसित बताया। वहीं मृतक नवल दास के पड़ोसी हरीलाल सिंह की स्थिति नाजुक होने पर निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इधर तुरकौलिया थाना क्षेत्र लक्ष्मीपुर में भी चार लोगो के मरने कि सुचना है। गांव में मेडिकल टीम भी पहुंची है। लेकिन जिन लोगो को इलाज के लिए ले जाया गया है उसमें से प्रमोद और रामेश्वर साह बता रहे हैं कि ये लोग परसों शाम को लोकल शराब पिया और कल से तबियत बिगड़ने लगी। अब साफ दिखाई नहीं दे रहा है। वही इन लोगो ने जिस जटा राम से शराब खरीद कर पिया है उस व्यक्ति कि भी मौत हो गई है। जिसे आनन फानन में दाह संस्कार कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम संबंधित गांवों में भेजी गई है। वहीं सूत्रों की माने तो घटना में मरने वालों में तुरकौलिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के 1. रामेश्वर राम 35 वर्ष पिता महेंद्र राम, 2. ध्रुप पासवान 48 वर्ष, 3. अशोक पासवान 44 वर्ष, 4. छोटू कुमार 19 वर्ष पिता विंदेश्वरी पासवान, 5. जोखू सिंह 50 वर्ष घर गोखुला, 6. अभिषेक यादव 22 जसीनपुर, 7. ध्रुव यादव 23 वर्ष जसिनपुर, 8. मैनेजर सहनी 32 वर्ष, 9. लक्ष्मण मांझी 33 वर्ष, 10. नरेश पासवान 24 वर्ष पिता गणेश पासवान घर मथुरापुर थाना तुरकौलिया, 11. मनोहर यादव पिता सीता यादव माधवपुर थाना तुरकौलिया, 12. सोना लाल पटेल 48 वर्ष धवई-नन्हकार थाना हरसिद्धि, 13. परमेंद्र दास, 14. नवल दास मठ लोहियार थाना हरसिद्धि, 15. टुनटुन सिंह, 16. भुटन माझी, 17.बिट्टू राम, तीनो ग्राम बलुआ, थाना पहाड़पुर, 18. सुदीश राम, 19. इन्द्रशन महतो, 20. चुलाही पासवान, तीनों ग्राम गिद्धा, 21. गोविंद ठाकुर, ग्राम कौवाहां व 22. गणेश राम बड़ेया
सुगौली थाना क्षेत्र के रहने वाले है।