लावारिस स्थिति में ट्रैक्टर बरामद

0
152
गिद्धौर(चतरा)। पुलिस ने गिद्धौर थाना क्षेत्र के मंझगांवां टोंगरी से लावारिस स्थिति में एक ट्रेक्टर  लावारिस स्थिति में जप्त कर थाना लाया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को बीते शनिवार की देर शाम को बरामद किया है। बताया गया कि गांव के आस पास के लोगों ने ट्रैक्टर चोरी की सुचना दी थी। वही इटखोरी प्रखंड के सोनिया गांव के एक व्यक्ति अपनी ट्रैक्टर होने की बात कह रहा था। समाचार लिखे जाने तक ट्रैक्टर चोरी होने का आवेदन रविवार देर शाम तक थाने में नही दिया गया था। जबकि ट्रेक्टर बरामदगी के साथ पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुटी है। थाना से इस संबंध में संपर्क करने पर बताया गया कि गाड़ी बाराचट्टी बिहार का बताया जा रहा है। हो सकता है कि फाइनेंसर के डर से गाड़ी को छुपाने के फिराक में मालिक गिद्धौर थाना के मंझगांवा टोंगरी तक पहुंच गया हो। गाड़ी जिस वक्त जप्त किया गया था। उस वक्त गाड़ी को अपनाने वाले तीन चार लोग थे। परंतु अब थाना ले आने के बाद गाड़ी को अपनाने वाला कोई नहीं पहुंचा है।