साइन वॉटसन ने बीसीए ए को 18 रन से हराया 

0
261
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित जवाहरलाल नेहरू फुटबॉल मैदान में चतरा जिला क्रिकेट एसोसियेशन के तत्वाधान में आयोजित लीग क्रिकेट साईं वॉटसन बनाम बीसीए ए के बीच खेला गया। जिसमें साईं वॉटसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 4 विकेट खो कर 211 रन बनाए। जिसमें सर्वाधिक स्कोर भरत कुमार ने 80 रन बनाया। जबकि उज्जवल ने 39 रनों का योगदान दिया। बीसीए ए की ओर से गेंदबाजी करते हुए चंदन सिवा, आयुष और अर्चित ने 1-1 विकेट लिए। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी बीसीए ए की टीम ने 29.1 ओवर में 194 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमे सौरभ गिरी सर्वाधिक 41 रन सौरभ यादव ने 28 रन का योगदान दिया। इस तरह साईं वॉटसन ने बीसीए ए को 18 रनों से हराया। मैन ऑफ द मैच भरत को दिया गया। अंपायर की भूमिका रिशु कुमार, स्कोर की भूमिका सचिन ने निभाई। मैच में एसोसियेशन के अध्यक्ष विनय सिंह, सह सचिव आशुतोष, कोषाध्यक्ष सरोज सिन्हा, सदस्य मिथिलेश कुमार राय, जिला क्रिकेट लीग अध्यक्ष प्रेम राणा, हरिओम केसरी सिंह आदि मौजूद थे।