
गिद्धौर(चतरा)। पुलिस ने गिद्धौर थाना क्षेत्र के नाबालिग किषोरी के अपहरण के आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहपुर निवासी प्रीतम दास का पुत्र चंदन कुमार 20 वर्ष है। किशोरी की मां ने गिद्धौर थाने में दिए आवेदन में अपहरण का आरोप लगाते हुए बताया था कि बच्ची मंदिर में पूजा करने को लेकर निकली थी। इसी क्रम में युवक ने उसे अपहरण कर लिया। थाना प्रभारी कन्हैया कुमार यादव ने बताया कि आवेदन के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक को थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर चौक से गिरफ्तार कर न्यायलय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया है और अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।