न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड के बगरा पंचायत में उपायुक्त चतरा के निर्देशानुसार आदिम जनजाति परिवारों को सरकारी योजनाओं से आनच्छादित करन के लिए विशेष सर्वेक्षण कैंप का आयोजन शनिवार को किया गया। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने बताया कि बगरा पंचायत में कुल 21 आदिम जनजाति परिवार निवास करते हैं। जिसकी कुल सदस्यों की संख्या 104 है। सर्वेक्षण में महिलाओं की संख्या 42 एवं पुरुषों की संख्या 62 है। जिसमें आधार कार्ड से वंचित लाभुकों की संख्या 14, राशन कार्ड में नाम जोड़ने से संबंधित संख्या 44, पेंशन से वंचित लाभुक की संख्या 10, वनपटटा से संबंधित 21, श्रमिक कार्ड नहीं होने से संबंधित 20, पशुधन का लाभ से संबंधित 21, बैंक खाता नहीं होने से संबंधित 55, जाति आवासीय नहीं होने से संबंधित 92, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन से संबंधित 21, मुख्यमंत्री चिकित्सा अनुदान से संबंधित 21, विद्यालय में नामांकन की स्थिति से संबंधित 22, छात्रवृत्ति से संबंधित 43, सुकन्या योजना से संबंधित 06, साइकिल वितरण से संबंधित 23, सखि मंडल से जुड़ाव से संबंधित 17, मनरेगा जॉब कार्ड से संबंधित 12, आयुष्मान कार्ड से वंचित 21 लाभुक पाया गया। विशेष कैंप में जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित 03, पेंशन योजना से संबंधीत 06, सखी मंडल से संबंधित 02, आवास से संबंधित 01, मनरेगा जॉब कार्ड से संबंधित 05, राशन कार्ड में नाम जोड़ने संबंधित 07 लाभुकों को आच्छादीत किया गया। कुल 06 सदस्यों का मेडिकल जांच कर एवं दवाइयां दी गई।