डालसा के द्वारा तीन पंचायत में पीएलभी की का हुआ उद्घाटन एवं चयन

0
223

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारिसाखी, मझगांवा एवं पहरा पंचायत में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा तीन वालंटियर को प्रतिनियुक्ति किया गया है। जिन्होंने 14 दिसंबर को पंचायत पहुंचकर लोगों को बताया कि सप्ताह के 2 दिन बुधवार एवं रविवार को पंचायत भवन में चयनित वालंटियर बैठेंगे एवं ग्रामीणों के समस्याओं के निदान में सहयोग करेंगे। बरिसाखी में जितेंद्र दास, मझगांवा में सुरेश प्रसाद राणा व पहरा में प्रेरणा दास की प्रतिनियुक्ति हुई है। वालंटियरों की प्रतिनियुक्ति राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार किया गया है।