
न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के किसानों से अपील किया है की बिचौलियों के पास अपनी धान औने पौने दामों में नहीं बेचें। प्रखंड क्षेत्र के बेलखोरी, करमा एवं सोकी पैक्स में 15 दिसंबर से सरकारी दर पर धान खरीदी जाएगी। इस वर्ष किसानों से क्रय की जाने वाली धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 23 सौ रुपये प्रति क्विंटल एवं बोनस 1 सौ रुपये प्रति क्विंटल के दर से भुगतान किया जाना है। जबकि प्राप्त जानकारी अनुसार बिचौलियों द्वारा किसानों का धान 14 से 15 रुपये खरीदी जा रही है। बीडीओ ने किसानों से बिचौलियों के पास धान नहीं बेचने की अपील करते हुए कहा है कि सरकारी समर्थन मूल्य का लाभ किसान उठाएं ताकि समुचित लाभ मिल सके।