समाजसेवी प्रेम सिंह सैंकड़ो समर्थकों के साथ थामा लोजपा (रा) का दामन
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख सह केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण सह उद्योग मंत्री चिराग पासवान एकदिवसीय दौरे पर शनिवार को चतरा पहुंचे। इस दौरान चतरा महाविद्यालय के सामने स्थित मैदान में पार्टी द्वार आयोजित नव संकल्प महासभा अभिनंदन सह मिलन समारोह में शामिल हुए। इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान, जमुई सांसद अरूण भारती, सह प्रभारी कुमार सौरभ, विधायक जनार्दन पासवान, समाजसेवी प्रेम सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। समारोह में चतरा के चर्चित समाजसेवी प्रेम सिंह समेत विभिन्न पार्टियो के नेता व जनप्रतिनिधि ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं पार्टी प्रमुख का नेता व कार्यकर्ताओं ने फूल माला एवं बुके देकर स्वागत किया। इसके उपरांत सभा में केंद्रीय मंत्री सह लोजपा प्रमुख श्री पासवान ने चतरा विधानसभा वासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चतरा विधानसभा की जनता ने चतरा के विकास को चुना है। उन्होंने कहा कि एक तरफ धनबल और दुसरे तरफ़ एक आम जनसेवक के बीच लोजपा के प्रत्याशी और चतरा के वर्तमान विधायक जनार्दन पासवान को यहां की जनता ने चुनकर 5 सालों तक अपने विकास को न्योता दिया है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमलावर होते हुए कहा कि राज्य के युवा शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करके भटक रहे हैं। वहीं राज्य सरकार अपनी झोली भरने में मस्त है। उन्होंने कहा कि यह खनिज संपदाओं से भरे झारखंड जैसे राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। इस दौरान उन्होंने चतरा के समाजसेवी प्रेम सिंह को पार्टी का पट्टा देकर लोक जनशक्ति पार्टी की सदस्यता दिलाई।
उन्होंने कहा कि प्रेम सिंह के पार्टी में आने से चतरा को एक बेहतर और युवा नेतृत्वकर्ता मिलेगा। विधायक श्री पासवान ने सभा को संबोधित करते हुए राज्य के पूर्व मंत्री एवं चतरा के पूर्व विधायक सत्यानंद भोक्ता के संबंध में कहा कि राज्य के मंत्री रहते हुए सत्यानंद भोक्ता खूब हेलीकॉप्टर पर उड़े लेकिन चुनाव में चतरा की जनता ने उनका हेलीकॉप्टर ही छीन लिया। उन्होंने कहा कि मंत्री रहते हुए सत्यानंद भोक्ता ने चतरा विधानसभा क्षेत्र में कोई भी ऐसा ठोस कार्य नहीं किया जिसे वे चुनाव के दौरान जनता के बीच गिनवा पाते। इसी का नतीजा रहा की धन बल के प्रचंड मात्रा में प्रयोग किए जाने के बावजूद भी जनता ने उन्हें नकार दिया। प्रेम सिंह ने कहा कि पार्टी के अच्छे कार्याे और सिद्धांतो को देखते हुए लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए हरसंभव कार्य किए जाएंगे। उन्होंने केंद्रीय मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। इधर केंद्रीय मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए थे। हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पुलिस जवानो की तैनाती की गई थी। मौके पर भारी संख्या में कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे।