न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत आम्रपाली कोल परियोजना से एनटीपीसी तक कोयले की ढुलाई को लेकर ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों ओडिशा स्टीवडोर्स (ओएसएल) तथा प्रणव नमन (पीएनएम) एवं हायवा वाहन मालिकों के बीच पिछले तीन दिनों से रस्साकसी जारी है। इस मामले में शनिवार को ओएसएल कंपनी के मैनेजर एस. राय व कर्मी परवेज अख्तर दर्जनों लोगों के बीच अपने लिफ्टर अजीत कुमार सिंह द्वारा 12 दिसंबर को वाहन मालिकों पर कराये गये मुकदमा को फर्जी माना। जिसके लिए संयोजक मंडली को लिखित देकर आश्वस्त किया कि वे दर्ज कराये गये फर्जी मुकदमा को वापस करायेंगे। ज्ञात हो कि ढुलाई के भाड़ा में कटौती होने से क्षुब्ध स्थानीय वाहन मालिकों ने जब ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों के कोयले की ढुलाई करने से इंकार करते हुवे बाहरी गाड़ियों से ढुलाई के प्रयासों का भी विरोध किया, तब वाहन मालिकों को परेशान करने के लिए फर्जी मुकदमा का सहारा लिया गया। जो अब पूरी तरह से बेनकाब हो गया है। इधर पिछले तीन दिनों से एनटीपीसी पावर प्लांट में आम्रपाली से कोयले की ढुलाई बंद है। वाहन मालिकों ने बताया कि फर्जीवाड़े से परेशान करने वालों का मंसूबा पालने वालों को कामयाब नहीं होने देंगे। निर्धारित भाड़ा भुगतान की मांग को लेकर वे अडिग हैं। इधर ओएसएल कंपनी हायवा संयोजक मंडली के निर्धारित शर्तों को मानने के लिए तैयार हो गया। इस दौरान महावीर साहु, गणेश कुमार, रंजीत महतो, हेमराज, मुकेश, सुरेश, नेपाल, जितेन्द्र, ईश्वर, मोहन समेत दर्जनों मौजूद थे।