बीडीओ ने की योजनाओं की समीक्षा, पंचायत सेवक व रोजगार सेवकों को दिए दिशा निर्देश

0
35

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ राहुल देव ने शुक्रवार को पंचायत सेवक व रोजगार सेवकों के साथ समीक्षा बैठक किया। बैठक में उपस्थित पंचायत सेवक को बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं मनरेगा के योजना में स्थल का निरीक्षण कर मापी पुस्तिका का अध्ययन करते हुए अभिलेख बंद करने की बात कही। मनरेगा से संचालित ऑन गोइंग योजना में कूप योजना को जल्द पूर्ण करने व मनरेगा मजदूरों के रिजेक्ट ट्रांजैक्शन को हटाने का निर्देश रोजगार सेवकों को दिया। 15 में वित्त के जीपीडीपी अंतर्गत 9 थीम में एक थीम का चयन कर विशेष ग्राम सभा कर सहजकर्ता दल का गठन करने का निर्देश दिया। बैठक में पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय, उज्जवल सिंह, प्रियंका प्रिया, रोजगार सेवक सत्येंद्र कुमार वर्मा, निर्मल दांगी, प्रदीप कुमार, पार्वती कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।