आजादी के वर्षों बाद भी नहीं बनी गांव की सड़क, ग्रामीणों ने की सरकार से सड़क निर्माण की मांग

0
271

पत्थलगड़ा(चतरा)। जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिंघानी पंचायत के सीनपुर गांव के ग्रामीण आजादी के वर्षों बाद भी सड़क और पानी जैसी समस्या से जुझ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के बाद अब तक प्रखंड मुख्यालय से सीनपुर आने की सड़क नहीं बन पाई। ऐसे में पत्थलगड़ा प्रखंड मुख्यालय पढ़ाई करने जाने वाले बच्चे व आम लोग सड़क में बने गड्ढे व पत्थर में ठोकर खाकर हमेश चोटिल होते रहे हैं। यहां तक की सड़क के अभाव में गर्भवती महिलाओं को लेने के लिए एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाती है। ऐसे में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बरसात के मौसम में यहां के ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय नहीं पहुंच पाते हैं जिसके कारण खाने-पाने की आवश्यक सामग्री भी नहीं ला पाते हैं। बीच में एक भुराही नदी पड़ती है, जिसमें बाढ़ आ जाने से आवागमन रुक जाता है। हालांकि भुराही नदी पर पूर्व विधायक किशुन कुमार दास द्वारा पुल निर्माण का शिलान्यास किया गया है। लेकिन अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। ग्रामीणों ने पानी कि समस्या के संबंध में बताया कि गांव में में एक जल मीनार है जो खराब पड़ा हुआ है। ऐसे में दूर कुएं से पानी लाकर पीते हैं। वहीं सिंचाई के लिए कुआ से प्रयाप्त पानी नही मिल पता है, ऐसे में वर्षा आधारीत ही खोती कर पाते हैं। ग्रामीणों ने समस्याओं से तंग आकर सरकार के साथ पदाधिकारीयों और जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण के साथ गांव में पानी की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है।